झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध बालू तस्करी पर एसपी सख्त, थाना प्रभारी को किया निलंबित - sp suspended police station incharge

गोड्डा में अवैध बालू तस्करी पर अंकुश लगाने में विफल पुलिस पदाधिकारियों पर एसपी वाईएस रमेश ने सख्ती दिखाई है. इसी कड़ी में मोतिया थाना प्रभारी को निलंबित किया गया और मुफ्फसिल थाना प्रभारी और एसडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा है.

sp-suspended-police-station-in-charge-on-illegal-sand-smuggling-in-godda
अवैध बालू तस्करी पर एसपी सख्त, थाना प्रभारी को किया निलंबित

By

Published : Jan 10, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 5:55 PM IST

गोड्डाः पुलिस कप्तान ने बालू तस्करी रोकने में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सख्त संदेश देने का प्रयास किया है. जिसमें कहा कि कर्तव्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


एसपी वाई एस रमेश ने तत्काल प्रभाव से मोतिया ओपी प्रभारी अमित अभिषेक को निलंबित कर दिया. वहीं मुफ्फसिल थाना प्रभारी और एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है. पिछले 7 जनवरी को मोतिया ओपी अंतर्गत देवबंधा में देर रात बालू उठाव को लेकर दो समूह में हुए संघर्ष में एक किशोर राजकुमार यादव की हत्या कर दी गई थी. इस पूरी घटना के पीछे बालू तस्करी को लेकर आपसी वर्चस्व का कारण था.

पढ़ें :-यौन हिंसा मामलों को लेकर अटॉर्नी जनरल ने न्यायाधीशों से कही ये बात

लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

एसपी की ओर से बालू के अवैध उत्खनन पर अंकुश के सख्त निर्देश के बावजूद कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई. जो कार्य में लापरवाही को दर्शाता है और जिसे किसी भी कीमत पर वर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसी कड़ी में ये कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Jan 10, 2021, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details