गोड्डाः पुलिस कप्तान ने बालू तस्करी रोकने में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सख्त संदेश देने का प्रयास किया है. जिसमें कहा कि कर्तव्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
एसपी वाई एस रमेश ने तत्काल प्रभाव से मोतिया ओपी प्रभारी अमित अभिषेक को निलंबित कर दिया. वहीं मुफ्फसिल थाना प्रभारी और एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है. पिछले 7 जनवरी को मोतिया ओपी अंतर्गत देवबंधा में देर रात बालू उठाव को लेकर दो समूह में हुए संघर्ष में एक किशोर राजकुमार यादव की हत्या कर दी गई थी. इस पूरी घटना के पीछे बालू तस्करी को लेकर आपसी वर्चस्व का कारण था.