गोड्डाः जिला कॉलेज मैदान में सोहराय को लेकर आदिवासी परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना के साथ समारोह का आयोजन किया गया. राजमहल सांसद विजय हांसदा और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव मांदर और ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरके. इस दौरान आदिवासी समाज के लोग अपने पारंपरिक परिधानों में खूब जच रहे थे.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: विधायक सरयू राय के पैर की अंगुली में हुआ फ्रैक्चर, डाॅक्टर ने 6 हफ्ते बेड रेस्ट की दी सलाह
जानकारी के अनुसार आदिवासी समाज की ओर से जनवरी के पहले पखवाड़े में फसल की कटाई के बाद ये खुशियों का त्योहार मनाते हैं. जिसमें वे अपने इष्ट देवता को आराधना के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लेते हैं. सोहराय के दौरान सभी रिश्ते नाते के लोग एक जगह एकत्रित होकर इस जश्न में शरीक होते हैं.
मांदर की थाप पर थिरके सांसद और विधायक गोड्डा कॉलेज में प्रत्येक वर्ष यह त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. इस बार भी हर साल की भांति सांसद विजय हांसदा और विधायक प्रदीप यादव पहुंचे और मांदर की थाप पर थिरके. इस दौरान सांसद विजय हांसदा ने कहा कि 2020 सबके लिए बुरा रहा लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि 2021 झारखंड के साथ ही देश और दुनिया के लिए खुशियां लाएगा.
मांदर की थाप पर थिरकते लोग