झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सामने सांसद निशिकात दुबे के खिलाफ नारेबाजी, कहा- बिहारी भगाओ भाजपा बचाओ

गोड्डा दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के समक्ष कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं की नाराजगी सांसद निशिकांत दुबे से हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

slogans-against-nishikat-dubey-in-front-of-bjp-state-president-in-godda
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सामने सांसद निशिकात दुबे के खिलाफ नारेबाजी, कहा-बिहारी भगाओ भाजपा बचाओ

By

Published : Sep 5, 2021, 10:55 PM IST

गोड्डाः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश रविवार को गोड्डा दौरे पर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया. नहर चौक के समीप पार्टी के कुछ नाराज और निलंबित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को रोका और सांसद निशिकांत दुबे और जिला अध्यक्ष राजीव मेहता के खिलाफ नारेबाजी की. नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा बिहारी भगाओ भाजपा बचाओ. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी, रघुबर दास और दीपक प्रकाश से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन सांसद और जिला अध्यक्ष जिले में मनमानी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःतालिबान का समर्थन करनेवाले इरफान अंसारी देश के दुश्मन, कांग्रेस का यही चाल और चरित्र: दीपक प्रकाश

पार्टी से निलंबित करने से कार्यकर्ता नाराज
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के गोड्डा दौरे पर पहुंचते ही पार्टी में स्पष्ट रूप से गुटबाजी देखने को मिली. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं के निशाने पर सांसद निशिकांत दुबे और जिला अध्यक्ष राजीव मेहता रहे. ये भाजपा कार्यकर्ताआ पिछले दिनों बेरोजगार मोर्चा गठन कर स्थानीय लोगों के लिए अडानी और ईसीएल में नौकरी की मांग कर रहे थे. इसे लेकर सासंद ने पार्टी से निलंबित कर दिया. इसके बाद जिला बीजेपी में गुटबाजी बढ़ गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सांसद पर होनी चाहिए कार्रवाई
विरोध करने वालों में संतोष कुमार, एस जोशी, शुभम भगत, प्रणब सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. शुभम भगत ने कहा कि निशिकांत दुबे और जिला अध्यक्ष दोनों बिहार के हैं और झारखंड बीजेपी को बर्बाद करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे पर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि उन्होंने पार्टी लाइन के विरोध में सरयू राय का समर्थन किया और रघुबर दास को हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details