झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः 6 आदिवासी परिवारों के घरों में लगी आग, नहीं पहुंचा अग्निशमन वाहन - 6 आदिवासी परिवारों का घर जलकर खाक

गोड्डा के बोआरीजोर प्रखंड के ऊपर टोला मेघि गांव में लगी भयावह आग में 6 आदिवासी परिवारों का घर जलकर खाक हो गया. घटना के वक्त घर के ज्यादातर लोग साप्ताहिक हाट गए थे, लौटे तो आशियाना जलकर खाक हो चुका था.

six tribal families houses caught fire
गोड्डा में 6 आदिवासी परिवारों के घरों में लगी आग

By

Published : Mar 18, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 9:08 PM IST

गोड्डाः जिले के बोआरीजोर में आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया. वहीं घर में रखी सारी संपति जल गई. घटना के वक्त कम लोग घर पर मौजूद थे. ज्यादातर सदस्य बोआरीजोर के हाट गए हुए थे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सरकारी जमीन खाली कराने में पुलिस के छूटे पसीने, लोगों ने की जमकर पत्थरबाजी

बोआरीजोर प्रखंड मुख्यालय से महज एक किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव होने के बावजूद समय से कोई अग्निशमन वाहन नहीं पहुंचा. इस कारण घर-घर रखी सारा सामान कुछ ही देर में राख में तब्दील हो गया. जिन लोग के घर जले है सभी गरीब आदिवासी परिवार है. ज्यादातर सदस्य बोआरीजोर के हाट गए हुए थे. इस कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और जब हाट से लोग घर वापस लौटे, तो उनका आशियाना उजड़ चुका था.

Last Updated : Mar 18, 2021, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details