झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में एक साथ 10 पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर, एसपी के आदेश पर हुआ तबादला - Godda News

गोड्डा में एक साथ 10 पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है (Ten police officers transfer in Godda). यह तबादला गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा के आदेश पर किया गया है. ट्रासफर हुए सभी पदाधिकारियों को तुरंत नए जगह पर योगदान देने का आदेश भी दिया गया है.

Ten police officers transfer in Godda
Ten police officers transfer in Godda

By

Published : Oct 9, 2022, 9:52 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 10:56 PM IST

गोड्डा: जिला में पुलिस पदाधिकारियों को बड़े पैमाने पर इधर से उधर किया गया है. गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा के आदेश पर कुल दस पुलिस पदाधिकारियों का हुआ स्थानांतरण हुआ है (Ten police officers transfer in Godda). इस लिस्ट में जिला के 4 पुलिस इंस्पेक्टर और 6 सब इंस्पेक्टर में शामिल हैं. ट्रांसफर के बाद इन सभी को अपने नए स्थान पर तुरंत प्रभाव से योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:झारखंड सरकार में बदले गए कई विभागों के सचिव, वित्त सचिव अजय कुमार सिंह को मिली ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी

ट्रांसफर के बाद कहां भेजे गए इंस्पेक्टर: जिन पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें पुलिस निरीक्षक रमाकांत तिवारी को मेहरमा सर्किल से हटाकर गोड्डा सदर सर्किल लाया गया है. वहीं पुलिस निरीक्षक बलबीर सिंह को पथरगामा सर्किल से स्थानांतरित कर मेहरमा सर्किल भेजा गया है. गोड्डा नगर थाना प्रभारी मुकेश पांडेय को पथरगामा सर्किल निरीक्षक बनाया गया है. वहीं गोड्डा सदर के पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो को गोड्डा नगर थाना का प्रभारी बनाया गया है.

ट्रांसफर पुलिस पदाधिकारियों की लिस्ट


पुलिस अवर निरीक्षक का तबादला इस प्रकार:बसंतराय थाना प्रभारी ज्योतिष कुमार जायसवाल को पुलिस केंद्र गोड्डा, विनीत कुमार को एसटी एससी थाना गोड्डा से बसंतराय थाना, अमित अभिषेक को राजभीता थाना से गोड्डा मुफ्फसिल थाना, दानियाल सांगा को सुंदरपहाड़ी थाना से राजभीता थाना, अजित कुमार वर्मा को गोड्डा मुफस्सिल थाना से एसटी एससी थाना, राजेन्द्र कुमार महतो को हनवरा थाना से सुंदरपहाड़ी थाना का प्रभारी बनाया गया.

Last Updated : Oct 9, 2022, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details