झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SKMU Cricket Tournament: गोड्डा कॉलेज में सिद्धो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, पहले दिन जीती ये दो टीम - Jharkhand News

गोड्डा कॉलेज में सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है. 9 फरवरी तक चलने वाले इस मैच में 8 टीम हिस्सा लेगी. पहले दिन हुए दो मैच में साहिबगंज और धमरी के कॉलेज ने जीत हासिल की.

SKMU Cricket Tournament
क्रिकेट खिलाड़ी

By

Published : Feb 7, 2023, 8:35 PM IST

देखें पूरी खबर

गोड्डा: सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गोड्डा कॉलेज परिसर में किया गया है, जो आगामी 9 फरवरी तक चलेगा. प्रतियोगिता की शुरुआत गोड्डा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य विश्वनाथ तिवारी ने की. इस पूरे टूर्नामेंट में सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुल आठ टीम हिस्सा ले रही है.

ये भी पढ़ें:Trial For Cricket Team In Lohardaga: महिला क्रिकेट अंडर 19 के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन, मैदान पर चौके-छक्के लगाएंगी लड़कियां

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच साहिबगंज कॉलेज और मधुपुर कॉलेज के बीच खेला गया. इस उद्घाटन मैच में साहिबगंज कॉलेज की टीम ने जीत हासिल की. साहिबगंज कॉलेज ने 6 विकेट पर 131 रन बनाए, जबकि मधुपुर कॉलेज की टीम ने 9 विकेट पर 109 रन बनाई. वहीं एक दूसरे मैच में एसआरटी कॉलेज धमरी ने जीत हासिल की. एसआरटी कॉलेज धमरी ने भी छह विकेट पर 131 रन बनाए, जबकि जामताड़ा कॉलेज की टीम ने सात विकेट पर मात्र 101 रन ही बना पाई.

विश्वविद्यालय की कुलपति भी होंगी शामिल:बुधवार को गोड्डा कॉलेज और एसपी कॉलेज के बीच क्रिकेट मैच होगा. कुल मिलाकर 8 टीम इस मैच में हिस्सा ले रही हैं. गोड्डा कॉलेज टीम की टीम मैनेजर प्रोफेसर योगेश चंद्र किस्कू ने बताया कि सेलेक्शन का प्रोसेस भी चल रहा है. गोड्डा कॉलेज में ही सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम का सेलेक्शन होगा. उन्होंने कहा कि आगामी 9 तारीख को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सोना झरिया मिंज का गोड्डा कॉलेज गेट पर लोटा पानी के साथ भव्य स्वागत होगा, जिसमें परंपरागत संताली नृत्य संगीत भी होगा.

गोड्डा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य ने कहा खेल को खेल भावना से खेलें: इस मैच में गोड्डा कॉलेज के प्रोफेसर बलभद्र सिंह, प्रोफेसर डॉ पंकज कुमार, एजाज उल हसन, प्रोफेसर मृत्युंजय कुमार दुबे, सुजन कुमार, प्रोफेसर जितेंद्र यादव प्रोफेसर प्रदिनाथ आदि पूरा सहयोग कर रहे हैं. एसआरटी कॉलेज धमरी से प्रोफेसर नंदलाल पासवान और प्रोफेसर देव नंद दास अपनी टीम के साथ गोड्डा में उपस्थित रहे. मौके पर गोड्डा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य विश्वनाथ तिवारी ने कहा कि कोरोना काल के बाद पहली बार इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है. ऐसे में सभी जेंटलमैन की तरह खेल को खेल भावना से खेलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details