झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः कोरोना के चलते दुकानें बंद, नाई समाज ने सरकार से लगाई मदद की गुहार - Saloon closed due to Corona in Godda

कोरोना काल के दुष्प्रभावों से सभी वर्गों के लोगों के कामकाज पर असर पड़ा है. नाई समाज भी इसमें शामिल है, उनकी दुकानें 3 माह से बंद हैं. इससे परेशान नाई समाज के लोगों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें मुआवजा दिया जाए.

Shops closed due to Corona in dhanbad
नाई समाज पर भुखमरी की नौबत

By

Published : Jul 18, 2020, 7:47 PM IST

गोड्डाः कोरोना काल के दुष्प्रभावों से सभी वर्गों के लोगों के कामकाज पर असर पड़ा है. नाई समाज भी इसमें शामिल है. इससे परेशान नाई समाज के लोगों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें मुआवजा दिया जाए. उनका कहना है कि इस व्यवसाय से जुड़े लोग गरीब समाज से आते हैं. कोरोना के कारण कामकाज ठप है, बाल नहीं काटेंगे तो खाएंगे क्या. कहां से बिजली का बिल देंगे, बच्चों के स्कूल की फीस और रूम का भाड़ा भी जुटाना मुश्किल हो गया है.

नाई समाज पर भुखमरी की नौबत

यह भी पढ़ेंःसीएम को मिली धमकी की हो रही जांच, खास निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद दी जाएगी जानकारी: DGP

इस समस्या को लेकर नाई समाज के 100 से अधिक लोग प्रशासन के पास पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर सरकार से मदद की गुहार लगाई. समाज के लोगों ने प्रशासन को बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण नाई समाज पर सबसे अधिक मार पड़ी है. लोगों ने कहा कि उनका कामकाज ठप है और इस व्यवसाय में ज्यादातर गरीबों के जुड़े होने से उनके सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. उन्हाेंने कहा कि वे लोग अपना छोटा मोटा व्यवसाय फुटपाथ अथवा दुकान खोलकर चलाते हैं, लेकिन लॉकडाउन में सुरक्षा वजहों से सैलून बंद रखे गए हैं. अब इनके संचालकों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. 3 महीने से व्यवसाय पूरी तरह बंद है. भाड़ा, स्कूल फीस, बिजली बिल सब लग रहा है. ऐसे में वे लोग परेशान हैं. उन्हाेंने मांग की कि राज्य के मुखिया और केंद्र सरकार उनकी सुध ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details