गोड्डा: कोरोना की त्रासदी पूरा विश्व झेल रहा है. वहीं देश में सबसे ज्यादा परेशानी सर्वाधिक गरीब तबके के लोग को झेलनी पड़ रही है. लेकिन इस मुश्किल वक्त में भी लोग उनकी हकमारी करने से बाज नहीं आ रहे है.
दुकानदार गरीबों को दे रहे हैं कम अनाज जिले के शहरी क्षेत्र के गंगटा मोहल्ले में स्वयं सहायता समूह के जरिए जन वितरण प्रणाली की दुकान संचालित की जा रही है. जिसमें गरीब परिवारों को राशन और अनाज दिया जाता है. बता दें कि जन वितरण के दुकानदार अपनी मनमानी चला रहे हैं, किसी को 2 किलो तो किसी का 5 किलो या उससे कम अनाज दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के कुल 17 मरीज, 1 की मौत, देश भर में अब तक 273 लोगों की गई जान
वहीं, दुकानदार आम लोगों को कहते हैं कि अनाज कम इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि वो ये अनाज गरीबों में बांटेगें लेकिन उन तक भी अनाज नहीं पहुंच पा रहा है. बता दें कि सरकर की तरफ ये कोशिश की जा रही है कि हर गरीब तक अनाज पहुंचे लेकि डीलर यहां अपनी मनमानी धड़ल्ले से चला रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि डीलरों की ये पुरानी आदात है, साथ ही कहा कि किसी को भी पूर्ण रूप से अनाज नहीं मिल पा रहा है.