झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुश्किल वक्त में गरीबों की हो रही हक मारी, जन वितरण दुकानदार दे रहे हैं कम अनाज - गोड्डा में लॉकडाउन

गोड्डा के गंगटा में मुश्किल वक्त में गरीबों को जन वितरण दुकानदार कम अनाज दे रहे हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. जिले में डीलर अपनी मनमानी चलाते हुए गरीबों को कम अनाज दे रहे हैं.

Shopkeepers are giving less grains to the poor in godda
दुकानदार गरीबों को दे रहे हैं कम अनाज

By

Published : Apr 12, 2020, 10:18 AM IST

गोड्डा: कोरोना की त्रासदी पूरा विश्व झेल रहा है. वहीं देश में सबसे ज्यादा परेशानी सर्वाधिक गरीब तबके के लोग को झेलनी पड़ रही है. लेकिन इस मुश्किल वक्त में भी लोग उनकी हकमारी करने से बाज नहीं आ रहे है.

दुकानदार गरीबों को दे रहे हैं कम अनाज

जिले के शहरी क्षेत्र के गंगटा मोहल्ले में स्वयं सहायता समूह के जरिए जन वितरण प्रणाली की दुकान संचालित की जा रही है. जिसमें गरीब परिवारों को राशन और अनाज दिया जाता है. बता दें कि जन वितरण के दुकानदार अपनी मनमानी चला रहे हैं, किसी को 2 किलो तो किसी का 5 किलो या उससे कम अनाज दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के कुल 17 मरीज, 1 की मौत, देश भर में अब तक 273 लोगों की गई जान

वहीं, दुकानदार आम लोगों को कहते हैं कि अनाज कम इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि वो ये अनाज गरीबों में बांटेगें लेकिन उन तक भी अनाज नहीं पहुंच पा रहा है. बता दें कि सरकर की तरफ ये कोशिश की जा रही है कि हर गरीब तक अनाज पहुंचे लेकि डीलर यहां अपनी मनमानी धड़ल्ले से चला रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि डीलरों की ये पुरानी आदात है, साथ ही कहा कि किसी को भी पूर्ण रूप से अनाज नहीं मिल पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details