झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Shootout In Godda: गोलियों की तड़तड़हाट से थर्राया गोड्डा, जमीन विवाद में कई राउंड फायरिंग - Jharkhand news

शुक्रवार को गोड्डा गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया. शहर के बीचोबीच जमीन विवाद में गोली चली. हालांकि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ.

Shootout In Godda
गोड्डा में गोलीबारी

By

Published : Mar 17, 2023, 7:54 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 8:03 PM IST

मामले की जानकारी देते पीड़ित और थाना प्रभारी

गोड्डा: शहर के बीचोबीच दिनदहाड़े गोली बारी से हर कोई सकते में हैं. जानकारी के मुताबिक 5-6 राउंड गोलियां चली हैं. जानकारी के अनुसार वारदात की वजह पीछ दो भाइयों के बीच जमीन विवाद है. शुक्रवार को गोड्डा-पीरपैंती मार्ग पर पुष्पांजली भवन के पास प्रमोद मंडल गए हुए थे. इसी दौरान वहां मुन्ना तिवारी नाम का अपराधी वहां पहुंचा और धमकी देने लगा. इसी दौरान उसने बंदूक निकाली और फायर कर दिया. हालांकि गोली प्रमोद मंडल को नहीं लगी.

ये भी पढ़ें:Godda News: गोड्डा पुलिस ने दो हत्याकांड का किया खुलासा, एक में प्रेमी दूसरे में संबंधी निकला कातिल

जानकारी के अनुसार, जमीन पर एक ही परिवार के दो चचेरे भाइयों दावा है. ये पूरा मामला उच्च न्यायालय में लंबित है. इसी बीच एक पक्ष इस जमीन पर अपना घर बना कर रह रहा है. जबकि दूसरा पक्ष उस जमीन पर अपना दावा कर रहा है. इसके लिए मामला थाने में भी गया था, लेकिन वहां बात नहीं बनी. शुक्रवार को दोनों भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोलीबारी तक पहुंच गई. गोलीबारी की जैसे ही पुलिस को मिली नगर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. हालांकि तब तक गोली चलाने वाला अपराधी फरार हो चुका था.

गोली चलाने वाले का नाम मुन्ना तिवारी बताया जा रहा है. मुन्ना गोड्डा का बहुचर्चित आपराधिक चरित्र का व्यक्ति है और कई मामलों में जेल भी जा चुका है. इसके साथ ही एक शूटर का भी नाम घरवालो ने बताया है. इधर पुलिस एक उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की है. इस घटना ने गोड्डा के लोगों को तीन साल पुरानी वारदात की याद ताजा कर दी जब कझिया नदी के पास गोलीमार कर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी.

Last Updated : Mar 17, 2023, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details