झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिबू सोरेन ने अपने राजनीतिक गुरु धनाय किस्कू को दी श्रद्धांजलि, आदिवासी मेला का किया उद्घाटन - जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन

दिशोम गुरु शिबू सोरेन अपने राजनीतिक गुरु धनाय किस्कू को श्रद्धांजलि देने केरवार गांव पहुंचे. वहीं उन्होंने केरवार आदिवासी मेले का उद्घाटन किया. बता दें कि हर साल धनाय किस्कू की याद में इस मेले का आयोजन होता है.

Tribal Fair in Godda, JMM Supremo Shibu Soren, Tribute to Dhanay Kisku, गोड्डा में आदिवासी मेला, जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, धनाय किस्कू को  श्रद्धांजलि
शिबू सोरेन

By

Published : Jan 17, 2020, 10:10 PM IST

गोड्डा: जिले के पथरगामा प्रखंड के केरवार में आदिवासी मेले की शुरुआत झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मेले में पहुंचे.

देखें पूरी खबर

केरवार आदिवासी मेला का आयोजन
बता दें कि केरवार आदिवासी मेला का आयोजन हर वर्ष धनाय किस्कू की याद में किया जाता. इस मेले की खास बात है कि इसका उद्घाटन हर साल दिशोम गुरु शिबू सोरेन खुद आकर करते हैं.

धनाय किस्कू की प्रतिमा पर माल्यार्पण
जानकारी के मुताबिक, धनाय किस्कू ही वो व्यक्ति हैं, जो शिबू सोरेन को संथाल परगाना लाए थे. धनाय किस्कू की याद में 1980 से ये मेला केरवार में लगता है और हर साल आम लोगों को शिबू सोरेन संदेश देते हैं. शिबू सोरेन ने धनाय किस्कू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

ये भी पढ़ें-24 घंटे के अंदर तीन हत्याओं से दहला चतरा, दहशत में लोग

धनाय किस्कू के परिवारवालों से मुलाकात
वहीं, मेले में आम लोगों को संबोधित करते हुए शिबू सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज शिक्षा पर ध्यान दे. क्योंकि जब तक वे शिक्षित नहीं होंगे तब तक उनके अधिकारों पर बिचौलिये हक मारते रहेंगे. उन्होंने अपनी बातों को संथाली भाषा में ही रखा. शिबू सोरेन ने धनाय किस्कू के परिवारवालों से भी मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details