झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर गिरफ्तार, दो की अब भी तलाश जारी

गोड्डा के रौतारा चौक पर अपराधियों ने सैलून में घुसकर दो लोगों की हत्या कर दी थी. इस मामले में शार्प शूटर अभिषेक सिंह को पुलिस ने बिहार के शंभुगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्टस और कारतूस बरामद हुआ है. इस मामले में अब भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

sharp-shooter-arrested-for-double-murder-case-in-godda
शार्प शूटर गिरफ्तार

By

Published : Nov 15, 2020, 10:03 PM IST

गोड्डा: जिले में रौतारा चौक के पास हुए सैलून में घुसकर दिन दहाड़े दोहरे हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर अभिषेक सिंह को पुलिस ने बिहार के बांका से गिरफ्तार कर लिया है. विनय पासवान और सैलून संचालक निरंजन ठाकुर की 30 सितंबर को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

गोड्डा में 30 सितंबर को रौतारा चौक के पास सैलून में घुसकर दो लोगों की गोली मारकर हुए हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों में पुलिस ने एक को बिहार के शंभुगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. घटना को कृष्णा सिंह और गुड्डू सिंह के अलावा बांका जिले के शूटर अभिषेक सिंह ने अंजाम दिया था. इसकी पहचान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की थी. घटना के दो दिन बाद पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर अभिषेक की गिरफ्तारी के लिए शंभुगंज पहुंची थी, तब उसने तत्कालीन एसडीपीओ एके सिंह पर गोली चला दी थी, जिसमे वो मामूली रूप से जख्मी हो गए थे.

इसे भी पढे़ं:-बिहार के सहरसा के एक युवक ने गोड्डा में की आत्महत्या, जानिए सुसाइड नोट में क्या है


पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस मामले में अभी भी दो मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details