झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: निजी विद्यालय में यौन शोषण मामले में नया मोड़, छात्रा ने खोली निदेशक और प्राचार्य की पोल - crime in godda

गोड्डा में निजी विद्यालय में यौन शोषण मामले में नया मोड़ आया है, जहां स्कूल की एक छात्रा ने सामने आकर कोर्ट के समक्ष बयान दिया, जिसमें विद्यालय के प्रबंधन की करतूत को विस्तार से बताया है.

एसपी शैलेंद्र बर्णवाल

By

Published : Aug 29, 2019, 11:51 AM IST

गोड्डा: बहुचर्चित निजी विद्यालय में यौन शोषण मामले में नया मोड़ आया है, जहां स्कूल की एक छात्रा ने सामने आकर कोर्ट के समक्ष बयान दिया, जिसमें विद्यालय के प्रबंधन की करतूत को विस्तार से बताया है. कुछ दिन पहले विद्यालय की एक छात्रा की अश्लील तस्वीर और कुछ ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें विद्यालय की प्राचार्या यह स्वीकार कर रही थी कि गलती हुई है अब नहीं होगी.

जानकारी देते एसपी शैलेंद्र बर्णवाल


इसमें मुख्य रूप विद्यालय के निदेशक अरबिंद संथालिया और विद्यालय की प्राचार्या सुधा सिन्हा की भूमिका संदिग्ध लग रही थी. इस पूरे मामले पर कोई शिकायत के लिए सामने नहीं आया. तब पुलिस प्रशासन ने स्वतः संज्ञान लेते हुए निदेशक और प्राचार्या के अलावा तस्वीर वायरल करने वाले पूर्ववर्ती छात्र के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया.

ये भी पढे़ं:रामगढ़: सीसीएल सब-स्टेशन पर बदमाशों का धावा एयरगन छोड़ भागे अपराधी
मामला दर्ज होने के बाद से निदेशक और प्राचार्य दोनों फरार है. इनकी गिरफ्तारी को लेकर कुर्की जब्ती के लिए पर्चा भी बंटवाया गया है. इस बारे में एसपी शैलेंद्र बर्णवाल ने बताया कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही कोर्ट से आदेश लेने के बाद कुर्की जब्ती भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details