झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यस्तरीय नेटबॉल खिलाड़ियों का चयन, 32वां जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा - jharkhand news

गोड्डा में राज्यस्तरीय जूनियर और सब जूनियर टीम का चयन शिविर का आयोजन किया गया. इसमें जूनियर और सब जूनियर वर्ग के बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी का चयन हुआ. जो झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

राज्यस्तरीय नेटबॉल खिलाड़ियों का चयन

By

Published : Jun 5, 2019, 11:53 PM IST

गोड्डा: जिले में राज्यस्तरीय जूनियर और सब जूनियर टीम का चयन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग के पांच सौ प्रतिभागी खिलाड़ियों ने शिरकत किया.

देखें पूरी खबर

इंटरनेशनल नेटबॉल प्लेयर मोनालिशा के संरक्षण में चले दस दिवसीय शिविर का समापन उपायुक्त किरण कुमारी पासी द्वारा किया गया. इस शिविर में जूनियर और सब जूनियर वर्ग के बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी का चयन हुआ. जो झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ये भी पढ़ें-सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर को किया जा रहा अपडेट, मरीजों को मिलेगा लाभ

ये टीमे हरियाणा में आयोजित 32वां जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इस मौके पर गोड्डा जिला उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने कहा कि गोड्डा में नेटबाल की प्रतिभा भारी पड़ी है. इस शिविर के छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा के दम पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर अपने हुनर का लोहा मनवाया है. वहीं, गोड्डा के मोनालिशा और गुंजन के प्रयासों की सराहना की.

कोच और इंटरनेशनल प्लेयर मोनालिशा ने कहा कि नेटबॉल के खिलाड़ियों का स्कॉलरशिप रूका हुआ है. जिससे खिलाड़ियों का उत्साह कम होता है, इस पर ध्यान देना जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो भी देश के लिए गोल्ड ला सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details