झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नन्हे पत्रकार सरफराज की पोल खोल रिपोर्टिंग! स्कूल की बदहाली का वीडियो वायरल - Jharkhand news

आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, एक नन्हे पत्रकार की पोल खोल रिपोर्ट. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है. लेकिन नन्हे सरफराज ने जो स्कूल की ग्राउंड रिपोर्टिंग की (Sarfaraz reporting plight of school) है, वो चर्चा का विषय बन गया है.

School student Sarfaraz reporting plight of school in Godda video goes viral
गोड्डा

By

Published : Aug 6, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Aug 6, 2022, 3:04 PM IST

गोड्डाः स्कूल में रिपोर्टिंग, एक नन्हे पत्रकार ने स्कूल की बदहाली की पोल खोलकर रख दी है. सुनकर जरूर चौंक गए हो गए होंगे. लेकिन ये वीडियो आपको जरूर हैरान कर देंगे. स्कूल को लेकर नौनिहालों की मुश्किलें, उनके सवाल और कटाक्ष आपको सोचने पर जरूर मजबूर कर देंगे.

भले ही वर्तमान समय में पत्रकारिता के पेशे पर आए दिन सवाल खड़े होते रहे हों. लेकिन आज भी इस पेशे में इतनी ताकत है कि लोग इसके मुरीद हो जाते हैं. गोड्डा के महगामा के एक छठी क्लास के छात्र ने अपने ही स्कूल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर (video goes viral) डाल दिया. जिसमें छात्र ने खुद को रिपोर्टर की भूमिका में पेश करते हुए स्कूल की बदहाली (Sarfaraz reporting plight of school) को सबके सामने रखा. वीडियो तेजी से वायरल होने पर राज्य के मंत्री हो या शिक्षा विभाग के पदाधिकारी सभी हरकत में आ गए. अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

देखें वीडियो

गोड्डा जिला के महगामा के भिखियाचक नामक गांव के उत्क्रमित प्राथमिक स्कूल की बदतर स्थिति को (plight of school in Godda) दिखाया गया है. इसी स्कूल के छठी कक्षा के छात्र सरफराज ने दिलेरी दिखाते हुए पत्रकारिता कर दिखाई. इस वीडियो का असर ऐसा हुआ या यूं कहें कि इस बच्चे की रिपोर्टिंग ने ऐसा असर डाला कि जिला शिक्षा विभाग के साथ-साथ महकमे तक हलचल मच गयी. अब इस मामले में कार्रवाई है. जिसमें जिला शिक्षा अधीक्षक ने दो शिक्षक को निलंबित करते हुए उनके स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं मामला बढ़ने पर कई पदाधिकारियों पर तलवार लटक रही है, उन पर भी गाज गिर सकती है.

देखें पूरी खबर

गोड्डा में महगामा के भिखियाचक गांव के स्कूल की बदतर स्थिति को दिखाया गया है. लेकिन इस गांव का आलम यह है कि यहां जाने के कोई बरसात में रास्ता तक नहीं है. लोग ताड़ के पेड़ के सहारे गांव जाते हैं. स्कूल पहुंचने पर हर तरफ झाड़ियां नजर आती हैं. शौचालय में गंदगी पसरी है. वहीं इस पूरी स्थिति पर विद्यालय के शिक्षक बगले झांकते दिखे और संकुल साधनसेवी भी कुछ भी बोलने से परहेज करते दिखे. वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक रजनी कुमारी ने इस वीडियो पर संज्ञान लेकर दोनों शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कारण पूछा है.

Last Updated : Aug 6, 2022, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details