गोड्डा: मेहरमा थाना क्षेत्र के डोई गांव में एक निजी स्कूल संचालक सुमित पासवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की शादी एक महीने पहले हुई थी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
गोड्डा में स्कूल संचालक ने लगाई फांसी, एक महीने पहले हुई थी शादी - School operator
गोड्डा मेहरमा थाना क्षेत्र के डोई गांव में एक निजी स्कूल संचालक सुमित पासवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है.
![गोड्डा में स्कूल संचालक ने लगाई फांसी, एक महीने पहले हुई थी शादी School operator committed suicide in godda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5866861-thumbnail-3x2-suicide.jpg)
जानकारी के अनुसार, सुमित पासवान अपने गांव डोई में निजी विद्यालय चलाता था. सोमवार को स्कूल से आने के बाद घर में सोया हुआ था, लेकिन जब सुबह नहीं उठा तो लोग सशंकित हो गए और दरवाजा खोला तो युवक छत से लटका मिला. लोगों ने आनन-फानन में नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें:लोहरदगा में हिंसा का शिकार हुआ युवक, नीरज राम प्रजापति की रिम्स में हुई मौत
बता दें कि सुमित पासवान के पिता शोखा पासवान मेहरमा थाना में चौकीदार हैं. अपने पुत्र के आत्महत्या किए जाने से वो सदमे में हैं. पूरा गांव और स्कूल परिवार सन्न है. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.