गोड्डा:झारखंड में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अंतिम पड़ाव पर जा रहा है, राजनीतिक पारा भी बढ़ता जा रहा है. इस राजनीतिक पारे को और हवा दी है बीजेपी से बागी हुए नेता सरयू राय ने. बीजेपी के रघुवर कैबिनेट के बागी सरयू राय लगातार महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के लिए दौरे पर हैं. पहले हेमंत सोरेन के पक्ष में दुमका में उन्होंने चुनावी सभा की तो वहीं मंगलवार को उन्होंने गोड्डा आकर आरजेडी प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में लोगो से मतदान करने की अपील की.
सबने दिया साथ
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे लालू प्रसाद का एहसान चुकाने आये हैं क्योंकि उन्होंने विपरीत हालात में भी उनका साथ दिया है. सरयू राय ने कहा कि बीजेपी ने टिकट के लिए इंतजार कराया और वे चाहते थे की उनका वक्त निकल जाए और वे नामांकन से वंचित हो जाए, इसलिए मजबूर होकर उन्हें बीजेपी से अलग होने का फैसला लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ता को छोड़ दे तो संघ एबीवीपी के कायकर्ता, स्वदेशी जागरण मंच सबने उनका साथ दिया.