गोड्डा:जिले के पथरगामा प्रखंड स्थित बिषाहा पंचायत भवन में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम को लेकर लोगों में खुशी का माहौल था. कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉल भी लगाया गया था, लेकिन यहां पर भी समस्या के निदान के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा था.
जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो पता चला कि वहां लाइन पंजीकरण से ज्यादा कुछ भी नहीं हो रहा था. ज्यादातर मामले प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा और विधवा पेंशन को लेकर था. इस कार्यक्रम में कुछ मामले पेंचीदा भी है.
ये भी पढ़ेंहाजरीबागः जंगल में गैरकानूनी तरीके से की जा रही थी पोस्ता की खेती, पुलिस ने किया नष्ट
नहीं बन रहे हैं आवासीय और जाति प्रमाण पत्र
कार्यक्रम में आई एक महिला ने कहा कि वह चार पुश्तों से यहां रह रही है, लेकिन उसके पास कोई जमीन तक नहीं है. इस वजह से उसके बच्चों के आवासीय और जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं. उसके समस्या के निदान को लेकर अंचलाधिकारी ग्रामसभा के माध्यम से हल करने की बात कहते हैं. ये आश्वासन उसे पिछले कई सालों से मिल रहा है. ऐसे में इन शिविर से किसी का भला होता कम ही प्रतीत होता है.