झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा के बहुचर्चित साध्वी गैंग रेप कांड का अनुसंधान पुरा, जल्द पुलिस करेगी चार्जशीट दायर - गोड्डा में गैंग रेप का केस

गोड्डा जिले के बहुचर्चित साध्वी गैंग रेप कांड का अनुसंधान पुलिस ने पूरा कर लिया है. इसके तहत जल्द ही अदालत मे चार्जशीट दाखिल की जा सकती है.

sadhvi-gang-rape-case-investigation-completed-in-godda
गैंग रेप कांड का अनुसंधान पूरा

By

Published : Oct 24, 2020, 5:52 PM IST

गोड्डा: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले आश्रम में एक साध्वी के साथ चार लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के सभी आरोपी अभी जेल में है. वहीं यह मांग उठी थी की घटना का त्वरित अनुसंधान करते हुए स्पीडी ट्रायल करवाकर दोषी व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. ये मांग स्थानीय विधायक अमित मंडल, प्रदीप यादव समेत अन्य लोगों ने बड़े ही मुखर तरीके से रखा था. पूरे मामले में पुलिस ने भी तत्परता दिखते हुए अनुसंधान को पूरा कर लिया है.

देखें पूरी खबर


पुलिस दाखिल करेगी चार्ज शीट
घटना के दो मुख्य आरोपी से जुडे़ साक्ष्य के फोरेंसिक रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गए है. वहीं जो दो अन्य माइनर है, जिनका टी आई परेड हो गया है. ऐसे में पुलिस कभी भी चार्जशीट दाखिल कर सकती है. वहीं पुलिस अदालत से इस घटना में पर्याप्त साक्ष्य के मद्देनजर स्पीडी ट्रायल की अपील कर सकती है.


इसे भी पढ़ें-लालू यादव के लिए केली बंगलो में बकरे की बलि देने का मामला गरमाया, जेल प्रशासन ने झाड़ा पल्ला

मुख्य आोरपियों का आपराधिका इतिहास
इस घटना में दो मुख्य आरोपी दीपक राणा और अशीष राणा जिसका पुर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है. इनके तरफ से ही साध्वी के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई है. वहीं इनके साथ देने वाले दो आरोपी नबालिग है. गोड्डा के वर्तमान एसपी वाई एस रमेश इससे पूर्व में अपने दुमका के कार्यकाल में रामगढ़ में आदिवासी लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड का अनुसंधान महज 25 दिन में पूरा कर तीन दोषियों को फांसी की सजा दिलवाई थी. तब इसकी काफी सराहना हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details