गोड्डा:रूपा तिर्की मामले में वायरल ऑडियो पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बड़ा बयान दिया है. दीपक प्रकाश ने कहा कि साहिबगंज डीएसपी के खिलाफ राज्यसभा में प्रिविलेज लाएंगे. आरोप है कि वायरल ऑडियो में डीएसपी ने दीपक प्रकाश को अल्प बुद्धि वाला व्यक्ति बताया था. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पदाधिकारी राजनीति दल के लिए काम नहीं करें. सत्ता तो आनी जानी है.
यह भी पढ़ें:रूपा तिर्की मौत मामले की होगी सीबीआई जांच, झारखंड हाई कोर्ट ने दिया आदेश
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के बाद लगातार बड़हरवा एसडीपीओ पीके मिश्रा और मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित इनके समर्थकों का नाम सुर्खियों में आता रहा है. रूपा तिर्की कई महत्वपूर्ण केस को खुद डील कर रही थी. इसमें समझौता नहीं करने को लेकर उन्हें बराबर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. इसमें उसके बैचमेट दरोगा मनीषा और ज्योत्सना का भी नाम आया है. चूंकि अब हाईकोर्ट के द्वारा इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है तो इस केस में नया मोड़ आने की संभावना है.
बरहरवा डीएसपी पीके मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि यह ऑडियो फर्जी है. मेरी आवाज को मिमिक्री कर पेश किया गया है. रूपा तिर्की से जोड़कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उस समय ऑडियो वायरल होता है जब विधानसभा सत्र चल रहा है. कहीं न कहीं मुझे फंसाने की साजिश चल रही है. मैं इसकी शिकायत बरहरवा थाना में करने जा रहा हूं. पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार अगर जांच कराए तो सच्चाई सामने आ जाएगी.