झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजद नेता मनोज झा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- झारखंड में विकास 4 औद्योगिक घरानों तक सीमित

गोड्डा में राजद नेता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी. भाजपा लोगों को आपस में बांटना चाहती है, जनता भाजपा के इरादों को भांप चुकी है.

Rajya Sabha member Manoj Jha
मनोज झा से बात करते संवाददाता

By

Published : Dec 17, 2019, 8:58 AM IST

गोड्डाः राजद नेता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता त्रस्त है और अब महागठबंधन के साथ हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास के दावे सिर्फ चार औद्योगिक घराने तक सीमित हैं और उसमें भी कोई झारखंडी चेहरा नहीं है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में है. सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी कड़ी में राजद के तेज तर्रार नेता मनोज झा ने कहा कि चाहे वृद्धा पेंशन हो, आवास योजना हो, गैस योजना हो सबमें भ्रष्टाचार चरम पर है. झारखंड की जनता त्रस्त है. गोड्डा समेत पूरे झारखंड में राजद 7 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. पूरे राज्य में महागठबंधन के पक्ष में माहौल है. जनता भाजपा के शासन से ऊब चुकी है.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के तीन जज बने स्थाई जज, 19 दिसंबर को दिलाई जाएगी गोपनीयता का शपथ

वहीं, मनोज झा ने झारखंड के विकास के दावे को खोखला बताते हुए कहा कि यहां सिर्फ चार औद्योगिक घरानों का विकास हुआ है. उसमें भी कोई झारखंडी चेहरा नहीं है. अब झारखंड में महागठबंधन झारखंडियों का विकास करेगा. वहीं, NRC और CAA पर उन्होंने कहा कि जनता सब समझ गई है, भाजपा लोगों को बांटना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details