गोड्डाः चुनावी मैदान में उतरे सभी दलों के प्रत्याशी विकास के दावे कर रहे हैं. इसी कड़ी में गोड्डा विधानसभा सीट से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी संजय यादव ने भी वादों के दांव खेल दिए हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोग पेंशन और आवास के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं. हर योजनाओं में कमीशनखोरी है. जनता उन्हें मौका दे तो क्षेत्र से भ्रष्टाचार का सफाया करेंगे और लोगों के सुख-दुख में हमेशा उपलब्ध रहेंगे.
भाजपा सरकार पर कटाक्ष
गोड्डा का इतिहास देखें तो इस विधानसभा में किसी विधायक ने लगातार दो बार चुनाव नहीं जीता है. वहीं, अमित मंडल की चुनावी जीत को राजद नेता संजय यादव अनुकंपा की जीत बताते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक तो अपनी बात रखने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाते हैं. वे जनता की समस्याओं को क्या उठाएंगे. वहीं, झारखंड में भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में विकास नाम की चीज नहीं है. लोग आवास और वृद्धा पेंशन के लिए परेशान रहते हैं. हर चीज में कमीशनखोरी है.
ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में यूपी सीएम के पीए के रिश्तेदार घायल, पीएमसीएच में चल रहा है इलाज