गोड्डा:चक्रवाती तूफान यास का असर जिले में साफ दिखाई दे रहा है. लगातार हो रही बारिश से सभी नदियां उफान पर हैं. नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि तेज बहाव में नहीं जाएं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, करीब 30 हजार लोगों ने ही लिया वैक्सीन
चक्रवाती तूफान यास से बारिश के कारण जगह-जगह जहां जल जमाव साफ तौर पर देखा जा सकता है, तो वहीं जिले की सारी प्रमुख नदियां उफान पर हैं. गोड्डा की प्रमुख नदी कझियां, गेरुआ, ढोलिया और सुंदर नदी का जलस्तर काफी ऊपर आ गया है. इन नदियों में तेज बहाव देखा जा सकता है. जलस्तर की बात करें, तो वो खतरे के निशान से ऊपर है.
इसे लेकर जिले के उपायुक्त भोर सिंह यादव ने लोगो से घरों में रहने को कहा और तेज बहाव में नदी पार करने का जोखिम न लेने और पानी में नही उतरने की सलाह दी है. वहीं, खेत में भी लबालब पानी भर गया है. हालांकि इससे किसानों को फायदा होगा वो मूंग और धान के बीज की बुआई कर पाएंगे.