गोड्डा: झारखंड के गोड्डा में पिछले 65 वर्षों से गणतंत्र दिवस के मौके पर लगने वाला मेला हफ्ते भर चलता है, जहां बिहार-झारखंड के कई जिलों से लोग आते हैं. मेला का आयोजन गांधी मेला मैदान में किया जाता है. पूरे झारखंड में गणतंत्र दिवस पर गोड्डा के अलावा सिमडेगा में मेले का आयोजन किया जाता है.
गोड्डा में लग रहा 65 सालों से गणतंत्र मेला, राजकीय मेला घोषित करने की मांग - राजकीय मेला
गोड्डा में पिछले 65 वर्षों से गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान में मेला का आयोजन किया जाता है, जहां बिहार-झारखंड के कई जिलों से लोग आते हैं.
इस मेले में किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी दी जाती है. इस दौरान आकर्षक कृषि प्रदर्शनी का आयोजन होता है, जिसमें दूर-दराज से किसान अपनी बेहतर फसल को प्रदर्शनी में लाते हैं. बाद में जिला प्रशासन उन्हें सम्मानित भी करती है.
ये भी पढे़ं:देशभर में गणतंत्र दिवस का जश्न, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने दीं शुभकामनाएं
इस मेले की शुरुआत 1956 से हुई. आम तौर पर पर्व त्योहार के मौके पर मेले का चलन होता है. ऐसे में ये गणतंत्र मेला आपसी सौहार्द्र का भी बड़ा नमूना है, जहां सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग आते हैं. इस मेले में लोग खेल तमाशे संग काफी कुछ खरीदारी भी करते हैं. जिला प्रशासन ने इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने की अनुशंसा की है. इस मामले पर पिछली सरकार से सहमति भी मिली थी.