झारखंड

jharkhand

केंद्रीय बजट पर विधायक प्रदीप यादव ने दी प्रतिक्रिया, कहा किसान और आवाम विरोधी है

By

Published : Feb 2, 2021, 3:07 PM IST

गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव ने केंद्रीय बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बजट किसान और आवाम विरोधी है. भाजपा सरकार ने अपने आचरण के अनुरूप उद्योगपतियों के हितों के लिए ये बजट बनाया है.

reaction of pradeep yadav on union budget
विधायक प्रदीप यादव

गोड्डा: विधायक प्रदीप यादव ने केंद्रीय बजट को किसान और आवाम विरोधी बताया. उन्होंने कहा ये बजट सिर्फ चंद उद्योगपतियों के लिए बना है. केंद्र सरकार के बजट पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा ये बजट किसानों को सब्जबाग दिखाने वाला है जिसमें बताया गया है कि उनकी आय 2022 तक दोगुनी हो जाएगी, लेकिन सच तो ये है कि भाजपा की सरकार ने अपने आचरण के अनुरूप उद्योगपतियों के हितों के लिए ये बजट बनाया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बजट 2021-22 : यहां जानिए सभी मुख्य बातें

यही कारण है देश की संपत्ति और सेवा के क्षेत्र के सरकारी उद्योग निजी हाथों में सौंपे जा रहा है. इससे बेरोजगारी बढ़ेगी. ये बजट किसान और आम लोगों के लिए अहितकारी बजट है. ऐसे में इस बजट से उम्मीद करना बेमानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details