झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में इन क्षत्रपों का तिलिस्म तोड़ना मुश्किल, BJP के 'हनुमान' बन कर आए रामकृपाल यादव - पटना के सांसद रामकृपाल यादव

झारखंड के रण में सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. ऐसे में गोड्डा विधानसभा सीट फिलहाल सुर्खियों में हैं. दरअसल गोड्डा से जेवीएम के प्रदीप यादव 20 साल लगातार विधायक रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज कराने के लिए पटना से सांसद रामकृपाल यादव को गोड्डा की कामन सौंपी है.

Ramkripal Yadav campaigned in Godda
सांसद रामकृपाल यादव

By

Published : Dec 10, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 3:36 PM IST

गोड्डाः गोड्डा विधानसभा क्षेत्र की कमान भाजपा ने पटना के सांसद रामकृपाल यादव को सौंपी है. इसकी वजह है जिले के दो राजनीतिक क्षत्रप प्रदीप यादव और संजय यादव. प्रदीप यादव पिछले 20 सालों में विधानसभा चुनाव हारे नहीं, तो संजय यादव हर एक सामान्य चुनाव में हार के बाद भाजपा को पटखनी दी है.

देखें पूरी खबर

गोड्डा जिले के अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्र है गोड्डा, पोड़ैयाहाट और महगामा. पोड़ैयाहाट विधानसभा से प्रदीप यादव पिछले चार चुनाव से लगातार जीतते रहे है, तो वहीं संजय यादव भी गोड्डा विधानसभा से दो बार चुनाव जीत चुके है. इसके अलावा महगामा विधानसभा में भी यादव मत हमेशा से निर्णायक रहा है.

ऐसे में भाजपा ने एक रणनीति के तहत पटना के यादव सांसद रामकृपाल यादव को गोड्डा की कमान सौंपी है. इसे लेकर रामकृपाल यादव लगतार गोड्डा का दौरा कर चुनावी जीत की रणनीति पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कई मंच से झारखंड सहित गोड्डा में विकास की कहानी दुहरायी और भाजपा के उम्मीदवार को जिताने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें-आरजेडी के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी, शायराना अंदाज में बीजेपी पर किए तिखे प्रहार

इस बाबत प्रदीप यादव का कहना है कि राम कृपाल यादव के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ता. ये पटना नहीं है. महागठबंधन के प्रत्याशी संजय यादव का कहना है कि रामकृपाल यादव पुराने राजद के उनके साथी रहे है. हम उनकी हर चाल से वाकिफ है.

गौरतलब हो प्रदीप यादव इस बार गठबंधन का हिस्सा नहीं है जबकि पिछले लोक सभा में वे गोड्डा लोक सभा से गठबंधन के प्रत्याशी थे. हलांकि 2014 का चुनाव भी वे गठबंधन को बाहर रहकर लड़ा और जीता था. वहीं महगामा में संजय यादव महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय के पक्ष प्रचार कर रहे है.

Last Updated : Dec 10, 2019, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details