झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन 2021ः इस बार भाई की कलाई पर सिल्की प्यार, गोड्डा की शिल्पी दीदियों की सौगात - Rakshabandhan 2021

रक्षाबंधन 2021 रविवार को मनाया जाएगा. इसको लेकर जिले समेत प्रदेश भर में उत्साह का माहौल है. इस बीच गोड्डा में सिल्क के कपड़े बनाने वाली शिल्पी दीदियों ने अपने हुनर से भाइयों के लिए त्योहार को खास बना दिया है. दीदियों ने बेकार कतरन और धागे से राखी बनाया है. शिल्पी दीदियों के इस पहल की जिले में काफी सराहना की जा रही है.

rakhi-made-from-waste-shreds-of-silk
रक्षाबंधन पर भाईयों को शिल्पी दीदियों की सौगात

By

Published : Aug 21, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 2:31 PM IST

गोड्डा:रक्षाबंधन 2021 रविवार को मनाया जाएगा.22 अगस्त 2021 को इस साल मनाए जाने वाले भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक राखी के त्योहार को गोड्डा की शिल्पी दीदियों ने इस बार अपने हुनर से खास बना दिया है. इनकी सिल्क की बेकार कतरन से बनाई राखी यानी गोड्डा की सिल्क की राखी भाइयों के लिए बाजारों में पेश की गई है, जिसकी खूब सराहना हो रही है. वैसे बाजार में कई तरह की राखी बेची जा रहीं हैं. लेकिन इस मौके पर गोड्डा की शिल्पी दीदीयों ने जो राखी बनाई है वो काफी खास है. काश्तकारी और शिल्पी दीदियों की ओर से सौ प्रतिशत शुद्ध रेशमी धागों से बनी राखी की जिले में एक अलग ही पहचान बन गई है.

ये भी पढ़ें- सीमा पर तैनात जवानों की कलाई पर बंधेगी जमशेदपुर की राखी, इको फ्रेंडली राखी बनाने में जुटीं महिलाएं

सिल्क की बेकार कतरन से बनाई राखी

दरअसल साल भर सिल्क कपड़े का निर्माण करने वाली शिल्पी दीदियों ने राखी बनाने के लिए एक ऐसे धागे का प्रयोग किया है जो आम लोगों की नजर में बेकार है. महिलाओं के इस समूह ने रेशमी कपड़ा बनाने के दौरान जो कतरन और रेशमी धागा बेकार हो जाता है उसे जमा कर राखी बनाने की पहल की है. सौ प्रतिशत शुद्ध रेशमी धागों से बनी इस राखी की डिमांड इतनी है कि पहली खेप में ही 60 हजार राखी का निर्माण कर बाजारों में पहुंचाया गया. इन राखियों की कीमत 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है. रेशम के धागे से निर्मित राखी को पवित्र माना जाता है. ऐसे में गोड्डा जिले में रेशम की डोर से बनी ये राखी लोगो के जीवन में खुशियां ला रहीं हैं.

देखें वीडियो

जिला प्रशासन ने किया मदद का वादा

शिल्पी दीदियों की सिल्क की राखी की मांग को देखते हुए जिला प्रशासन भी मदद के लिए सामने आया है. उपायुक्त भोर सिंह यादव ने राखी बांधकर दीदियों के इस पहल की सराहना की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Aug 21, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details