गोड्डा: भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पथरगामा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने खुद का परिचय एक किसान के बेटे के रूप में लोगों को दिया. उन्होंने किसानों से पूछा कि यहां मौजूद कितने लोग किसान हैं. जवाब में ज्यादातर लोगों के हाथ उठे, तो राजनाथ भी बोले कि मैं आपकी तरह ही किसान परिवार से हूं.
गोड्डा के किसानों का जवाब सुनकर असहज हुए राजनाथ सिंह, कहा- अगली बार सब ठीक हो जाएगा - Home Minister
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे को जिताने की अपील की. उन्होंने पूछा कि किसानों को मिलने वाली सहायता की पहली 2 हजार रुपये की किश्त मिली कि नहीं, तो ज्यादातर लोगों के ना में जवाब मिले. राजनाथ ने तत्काल बात को संभालते हुए सहायता राशि में तकनीकी कारण का हवाला देकर इसको सुधारने की बात कही.
राजनाथ सिंह ने किसानों से पूछा कि आप लोगों का किसान क्रेडिट कार्ड बना है, तो काफी कम लोगों ने हाथ उठाए. मानों सरकारी व्यवस्था की पोल खुल रही हो. उन्होंने कहा कि क्रेडिट कार्ड से 1 लाख तक का ऋण पांच साल तक के लिए शून्य ब्याज पर मिलता है. मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को इसे ठीक करने की सलाह दी.
वहीं, फिर उन्होंने पूछा कि किसानों को मिलने वाली सहायता की पहली 2 हजार रुपये की किश्त मिली कि नहीं, तो ज्यादातर लोगों के ना में जवाब मिले. राजनाथ ने तत्काल बात को संभालते हुए सहायता राशि में तकनीकी कारण का हवाला देकर इसको सुधारने की बात कही. इसके बाद राजनाथ ने आम आदमी की पेंशन योजना की ओर बढ़ते हुए उनके लाभ गिनाए. उन्होंने लोगों से भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे को जिताने की अपील की.