गोड्डा: जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर साहिबगंज सीमा पर राजभिटा थाने की हालत कितनी खराब है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसकी अपनी इमारत तक नहीं है. यह थाना अस्थाई रूप से डाकबंगला में चलता है.
इस थाना की शुरुआत वर्ष 2012 में क्षेत्र में बढ़ते अपराध को देखते हुए किया गया था. क्योंकि ये इलाका सीमावर्ती क्षेत्र है. इस कारण ये इलाका पशु तस्करी समेत कई तरह के अपराधों के लिए जाना जाता है.