गोड्डा: जिले के लोगों का 72 साल बाद पुराना रेल का सपना आखिरकार पूरा हुआ. गोड्डा के पोड़ैयाहाट से हंसडीहा यात्री ट्रेन का ट्रायल बुधवार को हुआ. इस मौके पर बड़ी संख्या में रेल का दीदार करने लोग पहुंचे, ट्रायल के दौरान वहां का नजारा गांव में लगे किसी मेले जैसा था.
गोड्डा में रेल आने का सपना अब तक अधूरा था. हालांकि इस परियोजना की स्वीकृति मनमोहन सरकार में ही की गए थी, लेकिन धीमी प्रगति के कारण इसे धरातल पर पहुंचने में काफी वक्त लग गया. इसे लेकर खूब राजनीति भी हुई. दरअसल हंसडीहा से ये ट्रेन पहले गोड्डा जानी है और फिर आगे ललमटिया, बलबड़ा होते हुए पीरपैंती तक पहुचंना है.