गोड्डा:झारखंड विधानसभा चुनाव का पारा सभी पार्टियों पर चढ़ चुका है. सभी पार्टियों के नेताओं का संथाल में ताबड़तोड़ दौरा होने भी लगा है. विपक्ष ने बीजेपी के साथ-साथ मीडिया पर भी निशाना साधा है. कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने बलबड्डा स्कूल मैदान पहुंचते ही ताबड़तोड़ बीजेपी पर हमला बोला, लेकिन राहुल गांधी के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी को लिया. उन्होंने कहा कि पीएम ने भारत को मेक इन इंडिया की जगह रेप इन इंडिया बना दिया है.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी चंद उद्योगपतियों के हैं और मोदी उनके लिए काम करते हैं. मोदी ने इन उद्योगपतियों को जनता का पैसा नोटबंदी के बहाने तो कभी भूमि अधिग्रहण के नाम पर लैंड बैंक बनाकर उद्योगपतियों को देते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और हेमंत सोरेन का चेहरा देखना है तो गरीबों और बेरोजगारों के चेहरे और उनके घरों में देखिए, महागठबंधन जनता की आवाज है.