गोड्डाः जिले में शौचालय निर्माण में खुलेआम कमीशन खोरी हो रही है. इस खेल में सीधे-सीधे ऐसे लोग शामिल हैं जिन्हें आम लोगों ने स्थानीय स्तर पर चुनकर भेजा है. बड़ी बात यह है कि शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस पूरे खेल में स्थानीय जनप्रतिनिधि की संलिप्तता होती है. ये आलम जिले में कहीं भी देखा जा सकता है.
जिले के जमनी पहाड़पुर गांव में अनियमितता की स्थिति बद से बदतर है. लाभुक की मानें तो किसे दोष दें जिसे चुनाव जिताया वही प्रति शौचालय 3 से लेकर 6 हजार तक कमीशन लेता है. जमनी पहाड़पुर में ये काम वहां के वार्ड पार्षद खुद कर रहे है और तो और उनकी मेहरबानी से एक-एक व्यक्ति को कई शौचालय भी मिल जाते हैं बशर्ते चढ़ावा के रूप में कमीशन मिलता रहे.