गोड्डा: जिले के महगामा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के समर्थन में बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है. नरेंद्र मोदी और बीजेपी सिर्फ झूट पे झूट बोल रही है. ऐसे में जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि राज्य की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकें.
अंतिम चरण के लिए कांग्रेस की धुआधार रैली, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा बीजेपी को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है - jharkhand election live
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अतिम चरण का मतदान 20 दिसंबर को होना है. इसे लेकर सभी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया. बुधवार शाम 5 बजे से पूरे झारखंड में चुनाव को लेकर प्रचार थम गया है.
सुबोधकांत सहाय और शत्रुघ्न सिन्हा
वहीं सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में विकास सिर्फ अडानी का हुआ है. आम गरीब आदिवासी और मूलवासी की जमीन को अडानी हड़प रहे हैं. लोग अपनी जमीन के लिए अडानी के कर्मचारियों के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं, लेकिंन सरकार सिर्फ अडानी की सुनती है, ऐसे में उसे उखाड़ फेंकने का वक्त है.