गोड्डाः जिले में भारत बंद में व्यापक असर देखा गया. गोड्डा से दुमका, भागलपुर और पीरपैंती जाने वाले रास्तों पर वाहन नहीं चला. बंद समर्थकों ने गोड्डा के कारगिल चौक पर जाम किया. साथ ही जगह-जगह आड़े-तिरछे खड़े होकर जाम लगा दिया गया.
गोड्डा में भारत बंद रहा असरदार, बाजार रहे बंद, विधायक प्रदीप यादव ने कहा- बंद अभूतपूर्व - भारत बंद का समर्थन
कृषि कानून के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का देश से लेकर राज्यभर में व्यापक असर देखा गया. इस सिलसिले में गोड्डा में भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर विधायक प्रदीप यादव ने भी बंद समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया.
गोड्डा में भारत बंद का समर्थन
ये भी पढ़ें-भारत बंद का लातेहार में महागठबंधन ने किया समर्थन, NH-75 जाम
जाम जिला मुख्यालय के अलावा महगामा, पोड़ैयाहाट, मेहरमा आदि जगहों पर भी बंद करवाया गया. बाजार भी पूरी तरह से बंद रहे तो बस स्टैंड से भी गाड़ी नहीं निकली. गोड्डा में बंद का नेतृत्व कांग्रेस नेता और विधायक प्रदीप यादव ने किया. उनके साथ बड़े नेताओं में भाकपा माले के अरुण सहाय, दिनेश यादव सरीखे नेता मौजूद रहे.