गोड्डा: जिले के शहीद स्मारक परिसर में सात किसान मजदूर संगठनों ने केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. संगठनों ने कहा जब तक कानून रद्द नहीं होते आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही किसानों के देशव्यापी आंदोलन को हर मोर्चे पर समर्थन देने का संकल्प दुहराया गया. उन्होंने कहा कि ये कानून किसानों को उद्योगपतियों का बंधुआ मजदूर बना देगी. इस मौके पर वामपंथी दलों के श्रमिक संगठन ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
गोड्डा: किसान मजदूर संगठनों ने कृषि कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन - गोड्डा में कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन
गोड्डा के शहीद स्मारक परिसर में सात श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह संकल्प लिया गया कि काला कृषि कानून वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा.
किसान मजदूर संगठन का जुटान
भाकपा माले के नेता अरुण सहाय ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई जारी रहेगी. केंद्र सरकार को काला कृषि कानून निरस्त हर हाल में करना होगा.