गोड्डा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोड्डावासियों को सौगात दिया. उन्होंने गोड्डा आकाशवाणी में एफएम रेडियो का ऑनलाइन उद्घाटन किया. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे लगातार एफएम के लिए प्रयासरत थे. उन्होंने गोड्डा में एफएम रेडियो की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद दिया है.
ये भी पढ़ेंःगोड्डा में एफएम की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, शुक्रवार सुबह करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन
प्रसार भारती का पहले से ही गोड्डा में कार्यालय है. उसी में अब 103.6 मीटर फ्रीक्वेंसी पर एफएम गोड्डा जिला मुख्यालय से 20 किमी की दूरी तक सुनाई देगा. कार्यक्रम दिल्ली से प्रसारित होंगे. लोग विविध भारती और संगीत के अलावा समाचार भी एफएम पर सुन पाएंगे. एफएम को लेकर रांची की टीम ने गोड्डा का दौरा भी किया.
हालांकि गोड्डा वासियों को गुड मॉर्निंग गोड्डा जैसी की किसी आरजे की आवाज सुनने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि आज के दौर में एफएम की शुरुआत करना एक बेहतर कदम है. उन्होंने कहा कि अगर लोकल लेवल पर स्टूडियो की सुविधा होती तो ज्यादा बेहतर होता.
लोगों का कहना है एफएम पर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा, स्थानीय समस्याओं की जानकारी, जिले से जुड़ी कृषि की जानकारी मिलती तो ज्यादा अच्छा रहता. लोगों का कहना है कि इससे एफएम को लोग और चाव से सुनेंगे. लोगों का कहना है कि इन सबके लिए गोड्डा में प्रसार भारती के कार्यालय में पर्याप्त संसाधन भी उपलब्ध हैं.
पीएम मोदी ने कुल 91 एफएम ट्रांसमीटर सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन किया. जिसमें झारखंड के तीन जिलों को एफएम की सौगात मिली, उसमें गोड्डा भी एक है. एफएम का उदघाटन आज सुबह 10.30 बजे किया गया. इस मौके पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्य मंत्री सूचना प्रसारण डॉ एल मुरुगन भी मौजूद रहे.