झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अडानी महाराष्ट्र के तिरोडा की तर्ज पर गोड्डा को बनाएंगे कुपोषण मुक्त, उद्यमिता और सुपोषण सखी संवाद में किया वादा - गोड्डा में उद्यमी और सुपोषण सखी संवाद

अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अडानी और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने गोड्डा का दौरा कर अडानी पावर प्लांट की प्रगति का जायजा लिया और उद्यमिता और सुपोषण सखी संवाद में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे बेहतर प्रयासों से महाराष्ट्र के तिरोडा की तरह गोड्डा को भी कुपोषण मुक्त बनाएंगे.

president of adani foundation participates in sukh sakhi Samwad in godda
उद्यमी और सुपोषण सखी संवाद

By

Published : Jan 24, 2021, 9:56 PM IST

गोड्डाः अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अडानी और गौतम अडानी ने रविवार को उद्यमिता और सुपोषण सखी संवाद में हिस्सा लिया. वहीं उन्होंने अडानी पावर प्लांट का भी निरीक्षण किया. कहा कि गोड्डा को महाराष्ट्र के तिरोडा की तरह कुपोषण मुक्त बनाएंगे.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढ़ें-26 जनवरी को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, यात्रियों और गाड़ियों की चेकिंग जारी

अडानी पावर प्लांट की प्रगति का जायजा
अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अडानी और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने गोड्डा का दौरा कर अडानी पावर प्लांट की प्रगति का जायजा लिया. वहीं उद्यमिता और सुपोषण सखी संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इस दौरान प्रीति अडानी ने कहा कि फूलों झानो स्वयं सहायता सक्षम समूह न केवल कपड़े की सिलाई कर रही है, बल्कि लोगों के जीवन को भी संवार रही है. ये समूह पूरे संथाल परगना के सभी जिलों में स्कूल यूनिफॉर्म की आपूर्ति करती है.

वहीं डॉ. प्रीति अडानी और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी सुपोषण सखी संवाद कार्यक्रम से भी जुड़े. कहा कि गोड्डा में कुपोषण एक बड़ी समस्या है, लेकिन वे बेहतर प्रयासों से महाराष्ट्र के तिरोडा की तरह गोड्डा को भी कुपोषण मुक्त बनाएंगे. वहीं ज्ञानोदय के स्मार्ट क्लास में भी बच्चों से मिले. ये सभी कार्यक्रम अडानी फाउंडेशन के सीएसआर के तहत संचालित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details