झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, पहले दूसरे और चौथे चरण में होगा मतदान - Panchayat elections in Jharkhand

गोड्डा में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. जिले में पहले दूसरे व चौथे चरण में मतदान होगा. गोड्डा में 24 जिला परिषद सदस्य,246 पंचायत समिति सदस्य,197 मुखिया व 2471 वार्ड सदस्य के निर्वाचन के लिए वोटिंग की जाएगी.

By

Published : Apr 11, 2022, 7:34 AM IST

गोड्डा: झारखंड में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही गोड्डा में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. जारी अधिसूचना के मुताबिक गोड्डा में पंचायत चुनाव पहले दूसरे व चौथे चरण में होंगे. प्रथम चरण में गोड्डा ,पोड़ैयाहाट व सुंदरपहाड़ी प्रखंड में चुनाव होगा. जबकि दूसरे चरण में महगामा,पथरगामा और बसंतराय में मतदान होगा. वहीं चौथे में मेहरमा, ठाकुरगंगटी और बोआरीजोर में चुनाव होगा.

ये भी पढ़ें:- 14 मई से झारखंड में पंचायत चुनाव, जानिए कितने चरणों में होंगे मतदान

2 हजार 471 केंद्रों पर मतदान:जिले में मतदान के लिए 2471 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं. जिले में कुल 24 जिला परिषद सदस्य,246 पंचायत समिति सदस्य,197 मुखिया व 2471 वार्ड सदस्य का निर्वाचन होना है. जिले में कुल 353 सामान्य,1121 संवेदनशील व 997 अति संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किये गए है. गोड्डा जिला उपायुक्त भोर सिंह यादव ने कि चुनाव अधिसूचना के साथ ही आचारसंहिता लागू हो गया है. ऐसे में अब कोई नई घोषणा,योजना की शुरुआत व उद्धाटन जैसे कार्य नही होंगे. आचारसंहिता का उल्लंघन करने वाले से सख्ती से निबटा जाएगा.

झारखंड में पंचायत चुनाव:बता दें किराज्यपाल रमेश बैस के राज्य में त्रिस्तरीय पंचयात चुनाव कराने के लिए सहमति देने के बाद पंचायत चुनाव के तिथियों की घोषणा की गई है. त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए कुल चार चरणों 14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई, 2022 को चुनाव होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details