झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JVM के फायर ब्रांड नेता हैं प्रदीप यादव, जानिए उनकी पूरी प्रोफाइल - गोड्डा

गोड्डा से एकबार फिर प्रदीप यादव मैदान में हैं. पार्टी को भरोसा है कि इसबार यहां उनकी जीत जरूर होगी.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 18, 2019, 11:58 PM IST

रांची/हैदराबादः काफी किच-किच के बाद महागठबंधन में गोड्डा सीट जेवीएम को मिली. जेवीएम ने प्रदीप यादव को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. वो पहले भी यहां से सांसद रह चुके हैं.

देखिए पूरी रिपोर्ट
प्रदीप यादव झारखंड के फायर ब्रांड नेता के रूप में जाने जाते हैं. उनका जन्म जनवरी 1966 में गोड्डा के बोहरा में हुआ था. उन्होंने गोड्डा कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. छात्र जीवन में ही वो राजनीति से जुड़ गए थे.


साल 2000 में वो बीजेपी की टिकट पर पोड़ैयाहाट से पहली बार विधायक बने. बाबूलाल मरांडी की सरकार में वो पहली बार मंत्री भी बने. 2002 में गोड्डा उपचुनाव में बीजेपी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया. जिसमें जीतकर वो 13वीं लोकसभा के सदस्य बने.


लोकसभा चुनाव 2004 में उन्हें गोड्डा सीट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद विधानसभा चुनाव 2005 में वो फिर से पोड़ैयाहाट से विधायक बने. अर्जुन मुंडा मंत्रिमंडल में वो दूसरी बार मंत्री बने.


2007 में वो जेवीएम में शामिल हो गए. 2009 लोकसभा चुनाव में गोड्डा सीट से वो जेवीएम की टिकट पर चुनाव लड़े. लेकिन हार गए. 2009 विधानसभा चुनाव में वो फिर पोड़ैयाहाट से चुनाव लड़े और विधायक बने. 2014 लोकसभा चुनाव में वो फिर गोड्डा सीट से लड़े, लेकिन तीसरे स्थान पर रहे. 2014 विधानसभा चुनाव में वो फिर से पोड़ैयाहाट से विधायक बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details