झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निशिकांत दुबे पर जमकर बरसे प्रदीप यादव, गोड्डा में अडानी पावर प्लांट के बारे में कही ये बात

गोड्डा विधायक प्रदीप यादव अपनी एक सभा में सांसद निशिकांत दुबे और बिजनेसमैन गौतम अडानी पर जमकर बरसे (Pradeep Yadav targeted Nishikant Dubey ). उन्होंने आरोप लगाया कि गोड्डा में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 15, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 4:26 PM IST

गोड्डा: कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सांसद निशिकांत दुबे और बिजनेसमैन गौतम अडानी पर जमकर निशाना साधा (Pradeep Yadav targeted Nishikant Dubey ). गोड्डा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अडानी पावर प्लांट पर स्थानीय लोगों को नहीं लिए जाने पर कहा कि 'धुआं खायेगा गोड्डा का आदमी, बीमार होगा गोड्डा का आदमी, जमीन जाएगा गोड्डा वालों का और नॉकरी करेगा निशिकांत दुबे का रिश्तेदार भागलपुर से आकर ऐसा नही चलेगा.'

ये भी पढ़ें:सासंद निशिकांत दुबे ने विधायक प्रदीप यादव पर लगाए गंभीर आरोप, पीए ने दिया जवाब

प्रदीपर यादव ने बिजनेसमैन गौतम अडानी पर शब्द वाण चलाए. उन्होंने गोड्डा में अडानी पावर प्लांट पर कहा कि 'अडानी अपनी आदतों में सुधार लाएं वरना ऐसा ताला लगाऊंगा की चाबी खोजने से भी नहीं मिलेगा. प्रदीप यादव ने कहा कि गोड्डा को स्पेशल इकोनॉमिक जोन घोषित किया गया है. इससे अडानी कंपनी को प्रत्येक साल 10 हजार करोड़ की बचत होगी. उन्होंने ये भी कहा कि गोड्डा में ट्रेन अडानी के लिए चलाई गई है.

देखें वीडियो


प्रदीप यादव ने कहा झारखंड सरकार आम लोगों को राहत देते हुए 100 यूनिट बिजली बिल माफ कर रही. वहीं केंद्र सरकार अडानी और अंबानी का कर्ज माफ कर रही है. अपनी सभा में प्रदीप यादव ने कहा कि 1932 के खतियान लागू होने से झारखंड वासियों के लिए रोजगार के अवसर होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नियम बनाया है कि 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, लेकिन वे 100 प्रतिशत स्थानीय लोगों के रोजगार के पक्षधर हैं. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार के काम काज की प्रशंसा की और कहा कि राज्य सरकार लगातार झारखंडियों के हित में निर्णय ले रही है, इसी से भाजपा सांसद का दिमाग हिल गया है कि कहीं 2024 लोकसभा चुनाव में उनका पासा पलट न जाए.

Last Updated : Nov 15, 2022, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details