गोड्डा:गोड्डा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में एक बार फिर बवाल हुआ है. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव रेलवे के अधिकारियों पर मंच पर ही जमकर बरसे. जिस तरह से प्रदीप यादव ने रेलवे के अधिकारियों के साथ बर्ताव किया उसे बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे घटिया मानसिकता बताया है. हालांकि उन्होंने भी जिला प्रशासन के अधिकारियों पर झामुमो के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:हमसफर ट्रेन का श्रेय लेने के लिए नेताओं में होड़, सांसद और विधायक के बीच हुई तू-तू-मैं-मैं
गोड्डा-रांची इंटरसिटी ट्रेन के उद्घाटन समारोह में प्रदीप यादव बुरी तरह से भड़क गए. दरअसल, मंच पर अतिथियों के लिए झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री के अलावा सांसद और विधायक के लिए जगह निर्धारित थी. लेकिन भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और विधायक अमित मंडल मंच पर अपनी जगह नहीं बैठे और नीचे अपने पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ बैठ गए. वहीं, मंच पर बैठे सभी जनप्रतिनिधि और मंत्री के बोलने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता को बोलने का मौका दिया. इसपर प्रदीप यादव आग बबूला हो गए.
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता के मंच से संबोधन करते ही कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव बुरी तरह से भड़क गए और मंच पर ही उन्होंने रेलवे के पदाधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई. इस दौरान रेलवे के पदाधिकारी मंच पर हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते दिखे. प्रदीप यादव इतने पर नहीं रुके उन्होंने खुद मंच संभाला और कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव को संबोधन के लिए बुला लिया. इसके बाद दिनेश यादव ने मंच से संबोधित किया.
इधर, कार्यक्रम के बाद सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रदीप यादव ने मंच को हाईजैक कर लिया और दबंगई दिखाई. उन्होंने कहा जब गोड्डा के सांसद और गोड्डा के विधायक अमित मंडल हैं तो कोई दूसरा मंच पर क्यों बैठेगा. इसके साथ ही उन्होंने प्रदीप यादव को घटिया नेता बताया. एक साल पहले 8 अप्रैल 2021 को गोड्डा रेलवे स्टेशन ही सांसद और विधायक एक दूसरे से भिड़ गए थे. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी.