झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पार्टी लाइन से हटकर बाबूलाल मरांडी कर रहे हैं काम, नोटिस भेजकर मांगेंगे जवाब: प्रदीप यादव - प्रदीप यादव ने बाबूलाल मरांडी पर लगाए आरोप

पोड़ैयाहाट विधानसभा से जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने पार्टी सुप्रीमो पर पलटवार किया है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो पार्टी लाइन से अलग होकर काम कर रहे हैं, जेवीएम का गठन ही बीजेपी को सबक देने के लिए किया गया था.

Pradeep Yadav hit back at Babulal Marandi in godda
प्रदीप यादव का बाबूलाल मरांडी पर पलटवार

By

Published : Feb 5, 2020, 11:24 AM IST

गोड्डा: झाविमो ने पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव से नोटिस भेजकर स्पस्टीकरण मांगा है, जिसपर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें ऐसे किसी पत्र की जानकारी नहीं है, साथ ही उन्होंने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पर भी पलटवार किया है.

देखें पूरी खबर

जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी पार्टी लाइन से हटकर काम कर रहे हैं, किस आधार पर वो पार्टी लाइन से अलग होकर भाजपा में जाने बात कर रहे हैं, जबकि झाविमो का गठन ही भाजपा के विरोध में हुआ था.

इसे भी पढे़ं:-दिल्ली चुनाव के बाद बाबूलाल ज्वाइन करेंगे BJP! जेवीएम नेता बता रहे अफवाह

प्रदीप यादव ने कहा कि जो बाबूलाल मरांडी कहते थे कि वे भाजपा में जाने से पहले कुतुबमीनार से कूदना पसंद करेंगे, हिमालय की तराई में जाना पसंद करेंगे, खेती करना पसंद करेंगे, वो सारे वादे उनके कहां गए. उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम 15 दिन से वो कुतुबमीनार, हिमालय और खेत ढूंढ रहे हैं, जहां वो जाना चाहते थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details