गोड्डाः झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रदीप यादव ने भाजपा में जाने के मुद्दे पर बड़े ही साफगोई से अपनी बात रखते हुए कहा कि वे भाजपा में नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि झाविमो के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की जहां तक बात है तो उनके भाजपा में जाने की बात का पता अंदरूनी सूत्रों से चला है.
प्रदीप यादव ने कहा कि अगर पिछले 10 साल का उनका राजनीतिक करियर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने झारखंड की अस्मिता, अल्पसंख्यक, आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग और जरूरतमंदों की लड़ाई लड़ी है. वहीं दूसरी ओर भाजपा के लोगों ने कार्यकाल में सभी का अहित किया है. ऐसे में भाजपा में जाने का प्रश्न ही नहीं है.