झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रदीप यादव ने निशिकांत दुबे पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, सांसद ने कहा- जेवीएम बांट रही वोटरों को पैसा

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 20 दिसंबर को होना है. अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे पोडैयाहाट पहुंचे, जहां उन्होंने जेवीएम कार्यकर्ता पर मतदाताओं के बीच पैसे बांटने का आरोप लगाया है. वहीं प्रदीप यादव ने उनपर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

By

Published : Dec 19, 2019, 11:43 PM IST

Pradeep Yadav accused Nishikant Dubey of violating code of conduct in godda
प्रदीप यादव और निशिकांत दुबे आमने-सामने

गोड्डा: जिला के सांसद निशिकांत दुबे और पोड़ैयाहाट के जेवीएम प्रत्याशी सह विधायक की राजनीतिक लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों आमने-सामने हो चुके हैं. निशिकांत दुबे विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के वोटिंग से पहले पोडैयाहाट विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे, जहां उन्होंने झाविमो कार्यकर्ता पर पैसा बांटने का आरोप लगाया.

देखें पूरी खबर

निशिकांत दुबे ने पोडैयाहाट विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर एक झाविमो कार्यकर्ता पर आरोप लगाया है कि वे वोटर को प्रभावित करने के लिए पैसे बांट रहे हैं. वहीं दूसरी ओर झाविमो प्रत्याशी प्रदीप यादव ने निशिकांत दुबे पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आखिर किस आधार पर सांसद निशिकांत दुबे चुनाव से 24 घंटा पहले क्षेत्र में घूम रहे हैं. उन्होंने इस मामले की शिकायत चुनाव पर्यवेक्षक, जिला उपायुक्त और एसपी गोड्डा से किया, जिसके बाद निशिकांत दुबे पोडैयाहाट से चले गए. प्रदीप यादव ने कहा कि अगर निशिकांत दुबे दोबारा यहां आए तो, जिला प्रशासन से शिकायत करेंगे और जिला प्रशासन अगर कार्रवाई नहीं करेगी तो पदाधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-गोड्डा में विधायक और पूर्व विधायक हुए आमने-सामने, बीच सड़क बैठे धरना पर

वहीं इस पूरे मामले पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा की क्षेत्र हमारा है और हम क्षेत्र में बने रहेंगे, जिला प्रशासन को अगर मुझे क्षेत्र से बाहर करना है तो उसके लिए आदेश जारी करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details