गोड्डा: जिला के सांसद निशिकांत दुबे और पोड़ैयाहाट के जेवीएम प्रत्याशी सह विधायक की राजनीतिक लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों आमने-सामने हो चुके हैं. निशिकांत दुबे विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के वोटिंग से पहले पोडैयाहाट विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे, जहां उन्होंने झाविमो कार्यकर्ता पर पैसा बांटने का आरोप लगाया.
निशिकांत दुबे ने पोडैयाहाट विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर एक झाविमो कार्यकर्ता पर आरोप लगाया है कि वे वोटर को प्रभावित करने के लिए पैसे बांट रहे हैं. वहीं दूसरी ओर झाविमो प्रत्याशी प्रदीप यादव ने निशिकांत दुबे पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आखिर किस आधार पर सांसद निशिकांत दुबे चुनाव से 24 घंटा पहले क्षेत्र में घूम रहे हैं. उन्होंने इस मामले की शिकायत चुनाव पर्यवेक्षक, जिला उपायुक्त और एसपी गोड्डा से किया, जिसके बाद निशिकांत दुबे पोडैयाहाट से चले गए. प्रदीप यादव ने कहा कि अगर निशिकांत दुबे दोबारा यहां आए तो, जिला प्रशासन से शिकायत करेंगे और जिला प्रशासन अगर कार्रवाई नहीं करेगी तो पदाधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत की जाएगी.