झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में हंगामा, पोषण सखियों ने किया प्रदर्शन - godda new

गोड्डा में सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में हंगामा हुआ है. सीएम के मंच से भाषण के समय पोषण सखियों का प्रदर्शन (poshan sakhis created ruckus) देखने को मिला. उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि 6 साल तक उन्होंने काम किया, अब हटा दिया गया. ऐसे में अब आखिर वो कहां जाएं.

Poshan Sakhis created ruckus in CM Hemant Soren program in Godda
गोड्डा

By

Published : Jun 30, 2022, 7:31 AM IST

गोड्डाः जिला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके कार्यक्रम में पोषण सखियों का भारी विरोध (ruckus in cm hemant soren program) झेलना पड़ा. कार्यक्रम में हंगामा करते हुए उन्होंने कहा कि 6 साल तक उसने काम लिया गया और बाद में उन्हें हटा दिया गया. ऐसे में वो सब अब कहां जाएं

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में सीएम हेमंत सोरेन ने किया 79 योजनाओं का उद्घाटन, कहा- आखिरी व्यक्ति तक विकास पहुंचाना सरकार का लक्ष्य

बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुंदरपहाड़ी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र डमरू में कई योजनाओं की शरुआत की, इसको लेकर लोगों काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं इसी कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मौजूद पदमुक्त किए गए पोषण सखियों का प्रदर्शन देखने को मिला. जिसकी वजह से सीएम को उनका भारी विरोध झेलना पड़ा. इस दौरान पोषण सखियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते दिखाई दिए. हालांकि महिलाओं को उग्र होता देख प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. जहा उन्हें समझाने की कोशिश की गयी. लेकिन काफी मशक्कत के बाद अधिकारी उन्हें समझाने में कामयाब रहे. इसके बाद जाकर हंगामा कर रहीं पोषण सखियों का गुस्सा शांत हुआ.

देखें पूरी खबर


राज्य सरकार द्वारा पोषण सखी को पदमुक्त किए जाने के बाद से वो लगातार आंदोलन करने के साथ ही जगह जगह विरोध दर्ज करा रही हैं. उनका कहना है कि 6 साल काम करने के बाद उन्हें हटाया जा रहा है, ऐसे में वेोअब कहा जाएंगे. 1 अप्रैल के बाद से पोषण सखी को काम से हटा दिया गया. इसको लेकर पोषण सखियों का कहना है कि सरकार महिलाओं का सम्मान करने की जगह उन्हें काम से हटा रही है. जिसे वो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगी. उनकी जायज मांग को लेकर तब तक आंदोलन जारी रहेगा जब तक उन्हें फिर से काम पर नहीं रखा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details