झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में निमंत्रण पॉलिटिक्स! सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर विधायक अमित मंडल और प्रदीप यादव आमने-सामने - झारखंड न्यूज

Invitation to MLAs for Sarkar Aapke Dwar program. गोड्डा में सीएम हेमंत सोरेन के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में निमंत्रण को लेकर राजनीति हो रही है. इसको लेकर भाजपा विधायक अमित मंडल व प्रदीप यादव आमने सामने हैं.

Politics regarding invitation to Sarkar Aapke Dwar program in Godda
गोड्डा में सीएम हेमंत सोरेन के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में निमंत्रण को लेकर राजनीति

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 9:01 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 9:44 AM IST

गोड्डा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में निमंत्रण को लेकर विधायक अमित मंडल और प्रदीप यादव के बयान

गोड्डाः जिला में निमंत्रण पॉलिटिक्स को लेकर पक्ष विपक्ष में रार नजर आ रहा है. सीएम के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लेकर भाजपा विधायक अमित मंडल व प्रदीप यादव आमने सामने नजर आ रहे हैं.

गोड्डा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां आ रहे हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन जहा एक ओर पूरी तैयारी में लगी है. दूसरी ओर इस मौके पर विधायकों को आमंत्रण को लेकर भी राजनीतिक बयानवाजी शुरू हो गयी है. गोड्डा से भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा कि उनके क्षेत्र पथरगामा में सरकार आपके द्वार सरकारी कार्यक्रम हो रहा है, ऐसे उन्हें अब तक निमंत्रण नही मिला है जबकि ये सरकारी पैसे से किया जा रहा है. ऐसे में उनके लिये ये बेहतर प्लेटफॉर्म होता जिसमें वे क्षेत्र की समस्याओं को सरकार के मुखिया के समक्ष रखते और उनसे क्षेत्र से जुड़ी विकास को लेकर अपनी मांग रखते. लेकिन उन्हें अब तक आमंत्रण नहीं दिया गया है ये दुर्भाग्यपूर्ण है.

विधायक अमित मंडल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि वो खुद ही वाहवाही लूटना चाहती है और बिना किसी प्रतियोगिता के प्रथम आना चाहती है. जहां सिर्फ झामुमो, कांग्रेस और राजद के लोग होंगे. उन्होंने कहा कि इसी कार्यक्रम मे कोडरमा में सीएम हेमंत सोरेन ने ये आरोप लगाया था कि विपक्ष के लोग कार्यक्रम में आते ही नहीं, साथ ही कहा कि वे इस मंच का राजनीतिक मंच के रूप में इस्तेमाल करते हैं. विधायक ने कहा कि केंद्र पर बकाया नहीं देने का आरोप लगाते हैं जबकि ये सरकार झूठे वायदे और पांच लाख नौकरी जैसे कई लोक लुभावन वायदे कर आई लेकिन कुछ भी पूरा नहीं किया. अब सरकारी कार्यक्रम कर उन्हीं पर पर्दा डालने का ये प्रयास मात्र है.

इसके जवाब में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि उन्हें भी अब तक निमंत्रण नहीं मिला है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है सब कुछ अंतिम रूप से तय होने के बाद निमंत्रण मिल जाएगा. लेकिन भाजपा जैसी पार्टी जो झूठों की पार्टी है और अमित मंडल भी झूठ बोल रहे हैं. वे ये सब किस आका के कहने पर या फिर पार्टी में अपनी साख बचाने के लिए के कह रहे हैं, ये वात वो ही जानें. प्रदीय यादव ने हेमंत सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है और ये कार्यक्रम उन्हीं सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का एक प्रयास है. बता दें कि झामुमो से नाराज चल रहे उनके अपने बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने भी निमंत्रण नहीं मिलने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- पूर्वी सिंहभूम के पोटका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिला को दी योजनाओं की सौगात

इसे भी पढे़ं- निमंत्रण के बावजूद कांग्रेस दिग्गज नहीं आ रहे झारखंड! प्रदेश नेताओं ने दी ये दलील

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा सांसद ने मुलाकात कर दिया निमंत्रण

Last Updated : Dec 8, 2023, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details