गोड्डाः जिला में निमंत्रण पॉलिटिक्स को लेकर पक्ष विपक्ष में रार नजर आ रहा है. सीएम के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लेकर भाजपा विधायक अमित मंडल व प्रदीप यादव आमने सामने नजर आ रहे हैं.
गोड्डा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां आ रहे हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन जहा एक ओर पूरी तैयारी में लगी है. दूसरी ओर इस मौके पर विधायकों को आमंत्रण को लेकर भी राजनीतिक बयानवाजी शुरू हो गयी है. गोड्डा से भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा कि उनके क्षेत्र पथरगामा में सरकार आपके द्वार सरकारी कार्यक्रम हो रहा है, ऐसे उन्हें अब तक निमंत्रण नही मिला है जबकि ये सरकारी पैसे से किया जा रहा है. ऐसे में उनके लिये ये बेहतर प्लेटफॉर्म होता जिसमें वे क्षेत्र की समस्याओं को सरकार के मुखिया के समक्ष रखते और उनसे क्षेत्र से जुड़ी विकास को लेकर अपनी मांग रखते. लेकिन उन्हें अब तक आमंत्रण नहीं दिया गया है ये दुर्भाग्यपूर्ण है.
विधायक अमित मंडल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि वो खुद ही वाहवाही लूटना चाहती है और बिना किसी प्रतियोगिता के प्रथम आना चाहती है. जहां सिर्फ झामुमो, कांग्रेस और राजद के लोग होंगे. उन्होंने कहा कि इसी कार्यक्रम मे कोडरमा में सीएम हेमंत सोरेन ने ये आरोप लगाया था कि विपक्ष के लोग कार्यक्रम में आते ही नहीं, साथ ही कहा कि वे इस मंच का राजनीतिक मंच के रूप में इस्तेमाल करते हैं. विधायक ने कहा कि केंद्र पर बकाया नहीं देने का आरोप लगाते हैं जबकि ये सरकार झूठे वायदे और पांच लाख नौकरी जैसे कई लोक लुभावन वायदे कर आई लेकिन कुछ भी पूरा नहीं किया. अब सरकारी कार्यक्रम कर उन्हीं पर पर्दा डालने का ये प्रयास मात्र है.