झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पिटाई से मौत मामले की सच्चाई हुई उजागर, लड़की से छेड़खानी करने पर हुई थी मारपीट - गोड्डा में मारपीट

मारपीट में गंभीर रूप से घायल नाबालिग लड़के की कोलकाता में इलाज के क्रम में मौत हो गई है. पिछले दिनों देवदांड़ थाना क्षेत्र में मारपीट हुई थी. वहीं पुलिस की जांच में मारपीट की असल वजह का पता चला (Police Revealed Truth Of Death Case Of Minor Boy) है. लड़की के साथ छेड़खानी मामले में नाबालिग लड़के की पिटाई हुई थी. पुलिस नें मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Death Case Of Minor Boy By Beating In Godda
Deceased Minor Boy

By

Published : Jan 10, 2023, 1:33 PM IST

गोड्डा:गोड्डा के देवदांड़ थाना क्षेत्र के लिट्टी गांव में पिछले दिनों कुछ युवकों के द्वारा एक नाबालिग लड़के की जमकर पिटाई की गई थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. गंभीर रूप से जख्मी नाबालिग लड़के की इलाज के दौरान कोलकाता में मौत हो गई (Death Case Of Minor Boy By Beating In Godda) है. अब मामले में ट्विस्ट आ गया है. वहीं अब तक मारपीट की जो वजह बतायी जा रही थी, पुलिस के अनुसंधान के बाद माजरा कुछ और निकला. वहीं अब मारपीट का मामला हत्या के मामले में तब्दील हो गया है.

ये भी पढे़ं-चोर के संदेह में एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या, शव को कुएं में छिपाया

पीड़ित पक्ष ने पहले तक रंगदारी नहीं देने पर मारपीट का लगाया था आरोपः मामले में अब तक तक मृतक नाबालिग लड़के के दोस्त विभीषण मंडल ने बताया था कि उनसे कुछ लड़के रंगदारी की मांग रहे (Demand Of Extortion) थे. जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई थी. वहीं मारपीट में विभीषण को भी गंभीर चोट आयी थी. वहीं दूसरी ओर एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने बताया था कि लड़के अपना बकाया मांगने आए थे. जमीन मालिक कौन है उसे नहीं था. इसी दौरान ये लड़के जमीन की रखवाली कर रहे लड़कों से उलझ गए और उसकी पिटाई कर दी. जब हालात बिगड़ी तो सदर अस्पताल गोड्डा फिर देवघर और फिर कोलकाता भेजा इलाज के लिए भेजा गया, जहां उस नाबालिग लड़के की मौत हो गई. इसके बाद जब पुलिस ने मामले की गहन छानबीन की तो पूरे मामले में नई कहानी निकल कर सामने आयी.

पुलिस की जांच में लड़की से छेड़खानी करने पर मारपीट का मामला निकलाः वहीं मामले में एसपी नाथू सिंह मीणा ने कहा कि इस पूरी घटना की जांच के लिए एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. जिसमें ये खुलासा हुआ कि मृतक नाबालिग ने गांव की ही एक लड़की को रोक कर उसका मोबाइल नंबर मांगा था. लड़की ने उसे मोबाइल नंबर नहीं दिया तो लड़के ने लड़की का कॉलर पकड़ लिया और छेड़खानी की. इस पूरी घटना की जानकारी लड़की ने अपने घरवालों को दी. इसके बाद गुस्से में कुछ लड़कों ने युवक अभिषेक और उसके नाबालिग दोस्त की बुरी तरह पिटाई कर (Minor Boy Thrashed For Molesting Girl)दी. जिसमें नाबालिग लड़के की इलाज के क्रम में कोलकाता में मौत हो गई. साथ ही एसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि इस घटना में शामिल दो मुख्य आरोपी साइमन हांसदा और रंजीत हांसदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details