झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लड़की के प्रेम में पागल हुआ युवक, दूसरे लड़के ने फोन कर किया परेशान तो तेजाब से जला डाला - ईटीवी भारत

गोड्डा पुलिस को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है. जनवरी महीने में एक युवक पर हुए एसिड अटैक मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एक महीने से भी ज्यादा समय के बाद आखिरकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया.

एसिड अटैक मामले का खुलासा

By

Published : Mar 27, 2019, 2:58 PM IST

गोड्डा: कहावत है कि प्यार और जंग में सब जायज है और जब एक ही लड़की के तीन-तीन दीवाने हो तो अंजाम-ए-मोहब्बत क्या होगा. इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन गोड्डा में जो घटना घटी उससे हमारे सभ्य सामज पर सवाल जरुर खड़े होते हैं.

एसिड अटैक मामले का खुलासा

दरअसल,12 जनवरी को बीएड का छात्र सनोज ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहा था, तभी उस पर एक युवक ने तेजाब से हमला कर दिया. जिससे युवक का चेहरा बुरी तरह झुलस गया वह आज भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. ये वारदात पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी लेकिन इसका खुलासा एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने कर दिया है.

पुलिस के अनुसार, एक कॉलेज छात्रा के तीन प्रेमी थे. जिस युवक सनोज साह पर हमला हुआ वह उसे फोन पर तंग करता था. ये बात उसने अपने बॉयफ्रेंड सुधाकर मिर्धा को बतयी. इसके बाद उसने गुस्से में सनोज पर एसिड अटैक कर जख्मी कर दिया. इसके अलावा एक युवक संतोष कुमार है जिससे युवती की शादी तय हुई थी. दोनों आपस मे बातचीत भी करते थे, जिसे बाद में लड़की ने ही रिजेक्ट कर दिया. हालांकि उसी के माध्यम से लड़की का परिचय एसिड अटैक के शिकार सनोज से हुआ था.

इस पूरी घटना में कॉलेज छात्रा के तीनों प्रेमी प्रतिद्वंदी थे. इधर, अटैक के आरोपी सुधाकर मिर्धा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हमले में इस्तेमाल समान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details