गोड्डा: महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने एक निजी चैनल के पत्रकार अर्णब गोस्वामी के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया था. लेकिन मामले को थाना प्रभारी की ओर से गंभीरता से नहीं लिया गया जिस पर एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. जिसके बाद से गोड्डा की राजनीति गर्मा गई है.
पुलिस पर धौंस दिखाने का आरोप
मामले में पुलिस मेंस एसोसिएशन ने विधायक दीपिका पांडे सिंह और उनके कार्यकर्ताओं पर मनमानी करने और पुलिस पर धौंस दिखाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महगामा विधानसभा के पांचों थाना प्रभारियों ने विधायक के खिलाफ एक आवेदन पेश किया है कि जब से वो विधायक बनी हैं, काम करने में परेशानी हो रही है. इसलिए विधायक पर भी एक एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.