गोड्डा: पुलिस स्मृति दिवस पर कर्तव्य के दौरान शहीद हुए जवानों को याद करते हुए पुलिस परिवारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर एसपी वाईएस रमेश ने शहीद के परिजनों को सम्मानित भी किया.
गोड्डा के सिकटिया स्थित पुलिस लाइन में प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया. इस दौरान उन जवानों के समर्पण और हिम्मत को सलाम किया गया. कार्यक्रम में उन पुलिस जवानों को याद किया गया जो ड्यूटी का निर्वहन करते हुए शहीद हो गए थे. इस दौरान शहीद जवानो के शौर्य को भी याद किया गया.