गोड्डाः पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर त्राहिमाम है, संपूर्ण भारत मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक लॉकडाउन का किया है. हर किसी के निकलने पर पाबंदी है, लेकिन इन सबके बीच पुलिस, डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी और मीडिया के लोग जान जोखिम में डाल कर अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे है.
कोरोना लॉक डाउन के दौरान खाकी का दिखा मानवीय चेहरा, लोगों को कहा- लो मास्क के पैसे बचाओ अपनी जान - गोड्डा में पुलिस लोगों की कर रही मदद
गोड्डा में कोरोना के कहर के बीच डयूटी पर तैनात पुलिस के जवान का मानवीय चेहरा दिखा. सड़क पर घूम रहे लोगों को रुपए लो और जाकर अपने लिए मास्क खरीदो कर अपनी जान बचाओ.
पैसे देते पुलिस
ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की समीक्षा, कहा- 21 दिन नहीं, दो माह का बैकअप लेकर करें काम
इस दौरान गोड्डा में पुलिस का एक जवान का मानविय चेहरा सामने आया. दरअसल, लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिसकर्मी अपील कर रहे की सभी अपने-अपने घरों में रहे. वहीं गुरूवार को एक पुलिस के जवान ने अपने पैकेट से पैसे निकाल कर लोगों को देते नजर आया. वो लोगे कर रहा लो पैसे खरीद आओ मास्क और बचाव अपनी जान.